"उन्होंने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5G लॉन्च के वक्त कहा, 'भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे' मुकेश अंबानी ने कहा, 'मैं दिसंबर 2023 तक हमारे देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में 5G पहुंचाने की Jio की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं. Jio की अधिकांश 5G टेक्नोलॉजी भारत में विकसित की गई है, इसलिए आत्मानिर्भर भारत की मुहर इसपर लगी है.'
#5GIndia #PMModi #MukeshAmbani #Jio5G #Maharashtra #Jio #5GTechnology #5G #BJP #ModiGovt #DigitalIndia #Digitalisation #HWNews